भविष्य में सम्भावित खतरे से ग्रामीण आशंकित ।

रामगढ़ । रामगढ़ ब्लॉक के सतखोल गांव में ठेकेदार द्वारा कम ऊंचाई के विद्युत पोल लगाए जाने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है । ग्रामीणों का कहना है कि ये पोल खतरे का कारण बन सकते हैं ।

    ग्राम सतखोल प्यूड़ा निवासी नन्द किशोर कबडवाल पुत्र चन्द्रमणी ने बताया कि कम ऊंचाई पर पोल लगने से विद्युत तार उनके खेतों के फलदार वृक्षों,चारा पत्ती के पेड़ों के बीच से जा रहे हैं ।  जो भविष्य में कभी भी खतरे का कारण बन सकते हैं ।
 उन्होंने विभाग से विद्युत पुलों की ऊंचाई मानकों के मुताबिक करवाये जाने की मांग की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page