नैनीताल । मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के वार्षिक खेल समारोह में छात्राओं ने शानदार मार्च पास्ट, पी टी, जिम्नास्ट, योगासन व ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया ।
खेल समारोह के शुरुआत में प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा साह ने अतिथियों का स्वागत किया । उसके पश्चात विभिन्न सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया साथ ही छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं और पीटी का प्रदर्शन किया। जिसमें छात्राओं द्वारा जुम्मा पीटी, योगा, ताइक्वांडो, फ्लावर पीटी व पिरामिड का प्रदर्शन हुआ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाडी व विद्यालय की पूर्व छात्रा लतिका भंडारी थी । उन्होंने विजयी प्रतियोगियों व सदनों को
पुरस्कार वितरित किये गये ।
प्रतियोगिता में पिरामिड में टैगोर सदन और मार्च पास्ट में
गांधी सदन और ओवर आल ट्राफी टैगोर सदन को मिली । बेस्ट जुनियर एथलीट लावन्या और बेस्ट एथलीट सीनियर गुंजन रेशवाल रही । आल राउंडर छात्रा की ट्राफी कक्षा बारह की छात्रा अनुप्रिया कुशवाहा को दी गई।
कार्यक्रम में नैनीताल के ताइक्वांडो के उदीयमान खिलाड़ी व नॉर्थ डिया चैम्पियन मनीष मंडल, सेंट जोसफ कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर हेक्टर पिंटो, लांगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री त्रिपाठी, मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य नीता व्यास, सेंट जेवियर के खीमराज देऊपा, कुर्माचल बैंक के अध्यक्ष व विद्यालय के प्रबंधक विनय साह, आलोक साह, कर्नल हरीश साह, अमिता साह, मीता साह, गीता साह, लता साह, डॉ. रेखा त्रिवेदी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन इंदू जोशी और गीतू साह द्वारा किया गया ।