नैनीताल । नैनीताल उधमसिंहनगर लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को ज्योलीकोट,नैनीताल व खुर्पाताल क्षेत्र में रोड शो के जरिये जनसम्पर्क किया ।

 

   श्री भट्ट सोमवार को सुबह खुली जीप में हल्द्वानी से काठगोदाम, भूजियाघाट,दो गांव,आम पड़ाव,ज्योलीकोट,बल्दियाखान में सम्पर्क करते हुए तल्लीताल धर्मशाला पहुंचे । जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल,नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया । धर्मशाला से वे रैली की शक्ल में तल्लीताल बाजार पहुंचे । जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की । तल्लीताल बाजार चौक में तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष  मारुति साह ने कई लोगों को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कराई । मारुति साह ने पिछले हफ्ते बेतालघाट में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी ।
  तल्लीताल से अजय भट्ट रैली की शक्ल में मल्लीताल पहुंचे और जनसम्पर्क करते हुए खुर्पाताल को रवाना हुए । जहां से वे बजून,मंगोली,घटगड़ होते हुए कालाढुंगी को प्रस्थान कर गए ।
   अजय भट्ट के साथ विधायक सरिता आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अरविंद पडियार, विकास जोशी,भगवत रावत, मोहन नेगी,लाल सिंह,गणेश मेहरा, खजान डंगवाल,कृपाल अधिकारी,बहादुर रौतेला,किसन पांडे, भानु पन्त, मनोज जोशी, प्रकाश आर्य,भावना मेहरा,पूरन मेहरा, बालम मेहरा,वाली के अध्यक्ष पंकज अद्वेती, विमला अधिकारी, नीतू जोशी, रीना मेहरा,ज्योति, तुलसी कठैत,कविता गंगोला,तारा बोरा,तारा राणा, कविता जैन,दीपिका बिनवाल,रमा भट्ट,लता दफौटी, हेमा बिष्ट,नीमा अधिकारी, भवाली के निवर्तमान चेयरमैन संजय वर्मा, नैनीताल मण्डल के मोहित साह, डॉ. मोहित रौतेला, भूपेंद्र सिंह बिष्ट,राहुल जोशी, नितिन कार्की, मनोज जगाती, जीवंती भट्ट,मीनू बुधलाकोटी, चन्दन सिंह चमियाल, विक्रम रावत,कैलाश रौतेला, संजय साह, के एल आर्य,हेम आर्य,डॉ. भुवन आर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
    इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में अजय भट्ट ने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल व सबका साथ सबका विश्वास नारे से प्रभावित है और नैनीताल सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज होगी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page