नैनीताल । नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर योजित जनहित याचिका में कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में  जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने सोमवार को शहर का निरीक्षण किया ।

जिलाधिकारी ने डीएसए मैदान पार्किंग, मल्लीताल में रिक्शा स्टैंड, बारापत्थर में किया जा रहे सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि  नैनीताल नगर में ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होना, संकरी सड़कें और सड़कों पर बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी करना है। पार्किंग व्यवस्था पर प्रशासन की अलग-अलग एजेंसियों काम कर रही हैं, जिनमें नगर पालिका परिषद नैनीताल, जिला विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी आदि द्वारा पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पार्किंग स्टैंड, चौराहा का चौड़ीकरण करने, नो पार्किंग जॉन चिन्हिकरण का कार्य गतिमान है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल 30 नवम्बर को नैनीताल जिले का भ्रमण कार्यक्रम । ।

नैनीताल की पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ होने से निश्चित ही नगर की जनता और यहां आने वाले पर्यटकों को लाभ होगा। पर्यटन सीजन में तात्कालिक व्यवस्थाओं के अनुरूप ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के 17 स्थानों को नो पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। परिवहन विभाग को उक्त स्थानों पर प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।

जिलाधिकारी ने डीएसए मैदान पार्किंग एंट्री मार्ग का निरीक्षण किया इस दौरान उपस्थित आरडब्ल्यूडी, जिला विकास प्राधिकरण, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी, बीएसएनल आदि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि डीएसए मैदान में चल रहे कार्य के दौरान मैदान का स्वरूप खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाए, जिसमें पार्किंग के प्रवेश मार्ग को चौड़ा कर व्यवस्थित करना, सीटिंग, लाइटिंग, पानी निकासी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का समुचित ध्यान रखा जाए।

ALSO READ:  जिला पंचायत नैनीताल की वर्तमान बोर्ड की अंतिम बैठक में पुनरीक्षित बजट को मिली मंजूरी ।

जिलाधिकारी ने बारापत्थर, रिक्शा स्टैंड मल्लीताल में चौराहों के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रितेश सक्सेना को कार्य में तीव्रता लाए जाने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने रोडवेज बस स्टैंड तल्लीताल चौराहा चौड़ीकरण के लिए पुलिस चौकी और पोस्ट आफिस सिफ्ट करने के लिए कहा। बस स्टैंड के पास गली में किए जा रहे लाइन शिफ्टिंग के कार्यों में जल संस्थान और यूपीसीएल द्वारा बरती गई ढ़िलाई पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताई और कार्य को पर्यटन सीजन से पूर्व शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर नैनीताल, ईओ नगर पालिका परिषद नैनीताल, जिला विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, आरडब्ल्यूडी, जल संस्थान, बीएसएनल आदि सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page