नैनीताल । ऑल इंडिया वीमेन्स कॉन्फ्रेंस की नैनीताल शाखा द्वारा सोमवार को संस्था के कार्यालय में 6 माह के ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ किया ।

 

  इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डी. एस. बी. परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा थी ।मुख्य अतिथि के संबोधन में उन्होंने संस्था के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी प्रशिक्षार्थियों का आह्वान किया कि वह ब्यूटीशियन का कोर्स करने के उपरांत स्वयं स्वरोजगार से जुड़ें साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार के लिए प्रेरित करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने तथा संचालन सचिव ममता पांडे के द्वारा किया गया ।  संस्था की स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य श्रीमती विश्ना शाह  ने ए आई डब्लू सी के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विस्तार से वर्णन किया । उन्होंने कहा कि संस्था 1990 से लगातार सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्य करते रही है । जिसमें स्वास्थ्य, चिकित्सा, विधिक, शिक्षा जागरूकता अभियान, सिलाई बुनाई तथा ब्यूटीशियन जैसे प्रशिक्षण दे रही है ।
 इस प्रशिक्षण में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम में श्रीमती भावना भट्ट , सुश्री रेखा ,  डॉ.सरस्वती खेतवाल , मीनू बुधलाकोटी , तारा बिष्ट, रेखा पंत, आफरीन , तारा राणा, तारा बोरा, दया बहुगुणा आदि उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page