नैनीताल। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 137 वीं जयंती नैनीताल में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस समारोह की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण थी। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये साथ ही “नशा छोड़ो दूध पियो” अभियान के तहत दूध वितरित किया गया और नशे के खिलाफ लघु नाटक प्रस्तुत हुआ । संस्कृति एवं अभिलेखागार विभाग द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई ।
कार्यक्रम का आयोजन भारत रत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत जन्म दिवस समारोह समिति द्वारा किया गया।
समारोह की शुरुआत पं. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा में माल्यार्पण व श्रद्वांजलि अर्पित करने के साथ हुई ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया । जिनमें पत्रकार किशोर जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल, राज्य आंदोलनकारी खुर्पाताल निवासी दीवान सिंह कनवाल व पान सिंह सिजवाली शामिल थे । साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को भी पन्त जयंती समारोह समिति द्वारा सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पं. पंत के जीवन और उनके द्वारा किए गए अद्वितीय योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पं. पंत की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका, उनके प्रशासनिक कुशलता और उनके द्वारा किए गए समाज सुधार कार्यों की सराहना की।
श्रीमती खण्डूडी ने अपने संबोधन में कहा की पं०गोविन्द बल्लभ पन्त जी का जीवन देश की स्वतंत्रता की लड़ाई और सामाजिक उत्थान की मिसाल है। उन्हों
ने अपने संघर्ष और नेतृत्व के माध्यम से न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश को एक नई दिशा प्रदान की। उनके कार्यों और सिद्धांतों ने न केवल उस समय की राजनीति को आकार दिया, बल्कि आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।
समारोह के मुख्य संयोजक पूरन मेहरा, ललित भट्ट,संयोजक गोपाल रावत,तरुण कांडपाल ने अतिथियों के मंच पर आगमन पर स्वागत किया । इससे पूर्व जिलाधिकारी वन्दना सिंह,एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, नगर पालिका प्रशासक के एन गोस्वामी, एस डी एम नैनीताल प्रमोद कुमार आदि ने पन्फिट गोविंद बल्लभ पन्त को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस मौके पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीसीएस रावत, अधिवक्ता किशन सिंह रौतेला, गुरु सिंघ सभा के जोगिंदर सिंह, डॉ.रमेश पांडे, शांति मेहरा, डी एन भट्ट,अभिषेक मेहरा,बिष्णु बिष्ट,हेमा आर्या,दया बिष्ट,महेंद्र नेगी,हेमंत बिष्ट,तारा राणा,तारा बोरा,लता दफौटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक,स्कूली बच्चे,अध्यापक,प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
समारोह स्थल पर नशे के खिलाफ अभियान के रूप में “नशा छोड़ो,दूध पियो” कार्यक्रम के तहत दूध वितरित किया गया । जिसके संचालन में हीरा सिंह साही, राजेन्द्र परगाई,कंचन चन्दोला,नवीन पन्त,कौशल साह,कृष्ण कौशल साह,धीरज आर्य,मुकेश कुमार आदि ने सहयोग किया । इसके अलावा स्कूली छात्रा शिया सोनकर व अन्य स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ नाटक का मंचन किया ।