नैनीताल । राजकीय इंटर कॉलेजों के ओरयोगशालाओं के लैब उपकरणों की आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायत पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत द्वारा दो इंटर कॉलेजों की आकस्मिक जांच कराई गई । जिसमें ये शिकायत सही पाई गई । जिसके बाद कुमाऊं आयुक्त ने लैब उपकरण आपूर्ति की विस्तृत जांच हेतु उधमसिंहनगर के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है । इस समिति इस समिति में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कुमाऊं व ट्रेजरी अफसर को शामिल किया गया है ।
कुमाऊं आयुक्त के अनुसार शिकायत के बाद आकसिमक जांच राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ़ व राजकीय इंटर कॉलेज चांफी की में की गई । जहां लैब उपकरण नहीं पहुंचे थे ।