कुमाउनी संस्कृति की मनमोहक छटा ।
ज्योलीकोट, नैनीताल । यहां पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के आज प्रथम दिवस परम्परागत परिधानों में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने गणपति के जयकारों,बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में भारी बारिश के बावजूद भी उत्साह में कमी नहीं रही महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ कलश यात्रा सम्पन्न की और भारी बारिश के बीच परंपरागत नृत्य किया।आयोजन परिसर में दुकानें,झूले आदि लग चुके है।
श्री रामलीला मैदान में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में आज शनिवार को कलश यात्रा के बाद आचार्य देवेश जोशी ने गणेश पूजन,पूर्वांग कर्म,मूर्ति स्थापना की गई। जबकि देर शाम सायं को आरती प्रसाद वितरण किया गया।अन्य दिनों में सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं,10सितंबर को भंडारा और शाम को सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।जबकि 11सितंबर को शोभा यात्रा के साथ चित्रशिला घाट में विसर्जन किया जाएगा। अध्यक्ष दीपक चौहान और आयोजन समिति सदस्यों ने सफल आयोजन के लिए सभी के सहयोग की अपील की है।