देहरादून । पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नैनीताल के हेम आर्य एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं । आम आदमी पार्टी के बड़े नेता व पूर्व कांग्रेसी जोध सिंह बिष्ट, लालकुआं के चन्द्रशेखर पांडे सहित कई अन्य नेताओं को भी सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक समारोह में भाजपा की सदस्यता दिलाई ।
इन नेताओं ने ढोल,दमाऊं,मशकबीन व अन्य परम्परागत वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ भाजपा की सदस्यता ली । इस दौरान मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की भाजपा में शामिल होने से भाजपा का मत प्रतिशत और मजबूत होगा