नैनीताल । मल्लीताल शेरवानी होटल के निकट स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को महिला होली की धूम रही । यहां दोपहर बाद शुरू हुई महिला होली शायं तक जारी रही ।

 

     शिव मंदिर में पिछले दो दशकों से महिला होली आयोजित हो रही है । इस होली में प्राधिकरण कम्पाउंड, चीना हाउस,हंस निवास,जुबली हॉल, सैनिक स्कूल,मेलरोज,धूप कोठी,गोपाला सदन,वैभरली,मोहन पार्क,ओक पार्क पॉलिटेक्निक आदि क्षेत्रों की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं ।
    सैनिक स्कूल की सभासद ललिता (लता)दफौटी, नारायननगर वार्ड के सभासद भगवत रावत,पूर्व सभासद मनोज अधिकारी  सहित क्षेत्र के धर्म प्रेमीजन होली महोत्सव की व्यवस्थाओं में जुटे रहे । पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की,तारा राणा, अयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती सहित कई गणमान्य लोग भी होली महोत्सव में शामिल हुए ।
    शिव मंदिर के आसपास के लोग होली में प्रसाद के रूप में बंटे आलू के गुटकों को तैयार करने में पूरी निष्ठा व धार्मिक भावना से शामिल रहे ।
  होली गायन में बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाओं ने मनमोहक होलियों की प्रस्तुति दी । साथ ही स्वांग,नृत्य किया और झोड़े भी गाये । इस दौरान सभासद लता दफौटी ने महिला होल्यारों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया । उन्होंने इस आयोजन में स्थानीय लोगों व क्षेत्र की महिलाओं द्वारा दिये गए सहयोग व मनमोहक होली गायन के लिये आभार जताया है ।
ALSO READ:  हाईकोर्ट का अहम आदेश -: पोलियो ग्रस्त व्यक्ति को पोक्सो एक्ट में निचली अदालत द्वारा दी गई सजा की निरस्त । सरकार को निर्देश-: पोलियोग्रस्त व्यक्ति को दें 5 लाख का मुवावजा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page