नैनीताल । नैनीताल में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही काफी कम होने से पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है । पर्यटकों की संख्या में कमी का कारण पर्यटकों व श्रद्धालुओं का प्रयाग महाकुम्भ की ओर रुख करना माना जा रहा है ।

 

      नैनीताल में पर्यटकों की कमी से इन दिनों यहां फ्लैट कार पार्किंग सहित अन्य पार्किंग स्थल काफी हद तक खाली हैं । होटलों में भी कमरे काफी कम रेट पर आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं । नाव चालकों, टैक्सी चालकों सहित पर्यटन कारोबार से जुड़ा काम भी प्रभावित हुआ है ।
   उधर कैंची धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई है और कैंची मन्दिर में लम्बी कतार नहीं लग रही है और भवाली,कैंची मार्ग में जाम की स्थिति भी नहीं है । ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग अब प्रयाग महाकुम्भ के समापन का इंतजार कर रहे हैं ।
 बुधवार को नैनीताल में दिन भर हल्की धूप निकली रही और तापमान सामान्य बना रहा । लेकिन इसके बावजूद यहां स्थित पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की संख्या काफी सीमित थी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page