नैनीताल । मेट्रोपोल शत्रु सम्पत्ति से अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगभग पूरी हो चुकी है । अब मौके पर मौजूद 10 जे सी बी मशीनें इस क्षेत्र को समतल करने में लगी हैं । इस स्थान को समतल करने में सबसे बड़ी रुकावट तोड़े गए घरों की छतों की चादरें, प्लाई, बल्ली,तख्ते, लोहे की सरिया बन रही हैं । जो मलवे के नीचे दबी हैं ।
इस निष्प्रयोज्य सामग्री को मलवे से निकालने में बड़ी संख्या में मजदूर जूट हैं । मौके पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एस पी यातायात जगदीश चन्द्र,उप जिलाधिकारी नैनीताल राहुल शाह,सी ओ नैनीताल विभा दीक्षित सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं ।
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि आज पूरे क्षेत्र को समतल कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि निष्प्रयोज्य सामग्री को नगर पालिका से नीलाम करने को कहा गया है ।
इधर आज मौके पर पुलिस फोर्स, अधिकारियों व मजदूरों के अलावा अन्य लोग मौजूद नहीं हैं । कुछ लोग रॉयल होटल क्षेत्र के घरों की छतों से अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही को देख रहे हैं । जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनके घर ध्वस्त हुए हैं और जिन्होंने अपने जीवन के सुख दुख भरे पल इसी स्थान पर बिताए थे । उनकी करुण मनोदशा व भावुक स्थिति को बयां करना मुश्किल है ।