नैनीताल । वोट हाउस क्लब नैनीताल की पिछले साल सितंबर में निर्वाचित कार्यकारिणी के चार्ज ग्रहण करने में नेशनल कम्पनी ऑफ लॉ ट्रिब्यूनल द्वारा लगाई गई रोक हटने के बाद निर्वाचित सदस्यों की बैठक में मुकुंद प्रसाद सचिव, चौधरी धीर सिंह उपाध्यक्ष,अखिल साह व शोहेब अहमद उप सचिव बने हैं । वोट हाउस क्लब के कुमाऊं आयुक्त पदेन अध्यक्ष व जिलाधिकारी नैनीताल पदेन उपाध्यक्ष होते हैं । नई कार्यकारिणी ने वीर श्रीवास्तव को मनोनीत सदस्य नामित किया है ।
रविवार को वोट हाउस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए क्लब के नव निर्वाचित उप सचिव अधिवक्ता अखिल साह ने बताया कि 28 सितंबर 2022 को वोट हाउस क्लब के 9 सदस्यों के लिये ई वोटिंग के जरिये मतदान हुआ । जिसमें चौधरी धीर सिंह, अखिल साह,मुकुंद प्रसाद,शोहेब अहमद,एम सी पांडे,सुमित जेट्ठी, डी के शर्मा,नसीम अहमद,जे एस सरना निर्वाचित हुए । किन्तु कुछ लोगों ने इस चुनाव प्रक्रिया को नेशनल कम्पनी ऑफ़ लॉ ट्रिब्यूनल के समक्ष आपत्ति दर्ज की । जिसके बाद एन सी एल टी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के चार्ज ग्रहण करने में रोक लगा दी थी । यह रोक एन सी एल टी ने 12 जुलाई को हटा दी थी ।

ALSO READ:  बल्दियाखान के निकट रोडवेज की बस हुई अनियंत्रित । बाल बाल बचे 30 यात्री । बस का स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है कारण ।

एन सी एल टी द्वारा लगाई गई रोक हटने के बाद वोट हाउस  क्लब के सदस्यों की 27 व 28 जुलाई को बैठक हुई । जिसमें कोरम पूरा होने के बाद आम सहमति से मुकुंद प्रसाद को सचिव,चौधरी धीर सिंह को उपाध्यक्ष, अखिल साह व शोहेब अहमद को उप सचिव बनाया गया है । बताया कि इस कार्यकारिणी का कार्यकाल सितंबर 2023 के आंखिरी शनिवार तक है । इन दो माहों में नई कार्यकारिणी ने कई नए कार्य करने का निर्णय लिया है । जिसमें क्लब के समस्त लेन देन कैशलैस पद्धति से करना मुख्य है । बताया गया कि वोट हाउस क्लब के चुनाव ई वोटिंग के जरिये ही होंगे ।  नई कार्यकारिणी ने काम करने का पर्याप्त अवसर न मिलने के कारण एन सी एल टी के समक्ष समय विस्तार दिए जाने का भी आग्रह किया है ।

  उन्होंने बताया कि नए प्रबंधन समिति का मिशन क्लब को उसके पूर्व गौरव की ओर पुनर्स्थापित करना है। वे समर्पण और लगातार प्रयासों के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।
  क्लब अक्टूबर में एनटीवाईसी (यॉट क्लब) प्रतिष्ठित गवर्नर्स रेगेटा का आयोजन करेगा, जो क्लब के कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा। सेलिंग के अलावा, क्लब अन्य कई खेल-कूद जैसे बिलियर्ड, टेबल टेनिस को प्रोत्साहित करेगा और उच्च स्तर के टूर्नामेंट्स का आयोजन करेगा। नए समिति को सदस्यों के मनोरंजन के लिए भी खास जोर दिया जाएगा जिसके माध्यम से मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस समिति का नारा होगा “इस सुंदर क्लब के सभी मानकों की सेवा और सुधार”।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page