नैनीताल । राजमहल होटल कम्पाउंड में बनी पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग को जिला विकास प्राधिकरण के मजदूर पिछले 10 दिन से तोड़ रहे हैं और अब तक तीसरी व चौथी मंजिल को काफी हद तक तोड़ा जा सका है । जबकि निचली मंजिलों को सील किया गया है । जिन्हें 1 अप्रैल बाद बुल्डोजर द्वारा ढहाया जाएगा ।
    ग्रीन बेल्ट में बनी इस बहुमंजिला बिल्डिंग को रईस अंसारी  व उनके पुत्रों द्वारा बनाया गया । जिसमें करीब डेड़ दर्जन फ्लैट तैयार कर बेच दिए गए । इस भवन को कई बार सील किया गया और कई बार आंशिक रूप से ध्वस्तीकरण भी हुआ ।  पिछले साल जुलाई माह में हाईकोर्ट ने  इस भवन को अवैध मानते हुए प्राधिकरण की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को सही माना था । हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश को रईस अंसारी के पुत्र नदीम अंसारी ने मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ में चुनौती दी थी ।  किन्तु याची ने अपनी अपील में फर्जी दस्तावेज लगाए । जिस पर कोर्ट ने 14 मार्च 2023 को याची पर 25 हजार का जुर्माना लगाते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी । जिसके बाद प्राधिकरण 17 मार्च से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रहा है और पिछले 8-10 दिन में चौथी मंजिल पूरी तरह ध्वस्त की गई है । जबकि तीसरी मंजिल के अधिकांश कमरे तोड़ दिए गए हैं ।इस काम को प्राधिकरण के मजदूर कर रहे हैं और मौके पर प्राधिकरण के कर्मचारी भी तैनात हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page