नैनीताल । लोअर माल रोड में हो रहे धंसाव के कारण अब लम्बे समय तक यह सड़क यातायात के लिये बन्द हो गई है । प्रशासन ने अपर माल रोड में वन वे यातायात लागू कर दिया है ।
दूसरी ओर अपर माल रोड में वाहनों का दबाव कम करने के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा लोअर माल रोड से अपर माल रोड में रैंप बनाया जा रहा है । जिसका निर्माण शुरू कर दिया है । विभाग ने इस रैम्प का निर्माण तीन दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है । इस रैम्प के बनने के बाद तल्लीताल से आने वाले वाहन लोअर माल रोड से सूचना विभाग के पास बन रहे रैंप से अपर माल रोड में आएंगे ।
उल्लेखनीय है कि लोअर माल रोड में एच डी एफ़ सी बैंक के सामने धंसाव हो रहा है । इस स्थान पर सड़क अब एक फिट से अधिक धंस चुकी है । दूसरी ओर इन दिनों नैनी झील लबालब भरी हुई है । जिस कारण सड़क का मरम्मत कार्य शुरू होने में संशय बना हुआ है । इस स्थान पर सड़क का धंसाव रोकने के लिये टेंडर हो चुके हैं और 22 सितम्बर से काम शुरू होने की संभावना थी ।