नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा मंगलवार को गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस मनाया गया । इस मौके पर गुरु गोविंद के शहीद हुए दो पुत्रों का स्मरण किया गया । साथ ही बच्चों को स्टेशनरी दी गई ।
इस मौके पर गुरूसिंघ सभा के अमरप्रीत सिंह ने गोविंद सिंह के दो साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने बताया कि दोनों साहबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए जो हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, कार्यक्रम के जिला सह संयोजक मनोज जोशी, संयोजक भूपेंद्र बिष्ट, सह संयोजक संतोष कुमार, गुरुद्वारा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, आनंद,सचिव अमरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह आनंद सनी, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सिमरजीत, तेजपाल सिंह, मनप्रीत कौर, गुलशन कौर, रोजी सतनाम सिंह, राजा सिंह, गोपाल रावत, अरविंद पडियार, के एल आर्या, नितिन कार्की, दया किशन पोखरिया, सागर आर्य, प्रेम सागर, नवीन भट्ट, उमेश बिष्ट, चंदन जोशी, वैभव जोशी, विक्रम रावत, दीपिका बिनवाल, कनिका रावत, नीतू जोशी, तारा राणा, लता दफोटी, तारा बोरा, रीना मेहरा, विमला अधिकारी, संजय कुमार, सुरेश उप्रेती एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।