नैनीताल । नैनीताल में अपरान्ह बाद मूसलाधार बारिश हो रही है । जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है ।
नैनीताल में आज सुबह से हल्की धूप निकली थी और 12 बजे बाद कुछ इलाकों में तेज चटक धूप निकली । किन्तु 2 बजे बाद तेज बारिश शुरू हो गई और नाले उफान पर आ गए । जिससे भारी मात्रा में गन्दगी झील में समा गई ।
वीडियो-: