नैनीताल । विजया दशमी के अवसर पर सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित 68वें दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत मां दुर्गा की भव्य व आकर्षक झांकियों का नगर भ्रमण किया जा रहा है । मां दुर्गा की इन मूर्तियों को आज शायं नैनी झील में विसर्जित कर दिया जाएगा ।
  महादशमी के अवसर पर शनिवार को सुबह नयना देवी प्रांगण में दशमी पूजा का समापन के बाद दर्पण विसर्जन एवं देवी वरण का अनुष्ठान हुआ । ये अनुष्ठान पंडित तपन चटर्जी ने सम्पन्न कराए । जिसके बाद मां का डोला नगर भ्रमण को निकला । इस डोले में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे आकर्षक परिधानों में सजधजकर पहुंचे थे । इसके अलावा बड़ो संख्या में महिलाएं व पुरुष भी झांकी में शामिल थे । डोले में कुमाउनी छोलिया नृतकों का दल व बेंड बाजे भी शामिल थे । इस दौरान जिन मार्गों से मां का डोला गुजरा उन स्थानों में जगह जगह शीतल पेय व प्रसाद वितरण की व्यवस्था श्रद्धालुओं द्वारा की गई थी ।
     डोले के नगर भ्रमण में दुर्गा पूजा कमेटी  के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, सचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भाष्कर बिष्ट, दिनेश भट्ट, डॉ. सरस्वती खेतवाल, कमेटी के संरक्षक सुरेश चौधरी, सदस्य मुकुल जोशी, डॉली भट्टाचार्य, सीमा दास, आयुष भंडारी, मंजू बोरा, सुमन साह, हेमा नेगी, कुसम लता सनवाल, मंजू बोरा रश्मी राणा,भीम सिंह कार्की,  डॉ.मोहित सनवाल, अनूप साही, शंकर गुहा मजूमदार,तृप्ति मजूमदार, शिवराज नेगी,दीप जोशी, शीतल साह,सुरेश बिनवाल, स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं  समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
  शांति व सुरक्षा के लिये पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह पुलिस बल के साथ डोले में शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page