नैनीताल । मल्लीताल पन्त पार्क में शुक्रवार को उस समय जमकर हंगामा हो गया जब झील में मछलियों को पालिका नियमों के विरुद्ध चारा डाल रहे पर्यटकों को नगर पालिका की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया । नैनी झील में मछलियों को चारा डालना सख्त मना है । नगर पालिका ने इस आशय के बोर्ड जगह जगह लगाए हैं । इसके बावजूद पर्यटक मछलियों को चारा डाल रहे हैं । जिन्हें रोकने व चालान करने पर पर्यटकों का यह परिवार आक्रोशित हो गया और उन्होंने नियमों की जानकारी न होने का हवाला देकर पालिका की टीम के साथ जमकर हंगामा किया ।
बाद में पुलिस के मौके पर आने पर उन्हें कोतवाली ले जाया गया और उनका नगर पालिका अधिनियम के तहत चालान किया गया ।
इससे पूर्व शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने झील के चारों ओर निरीक्षण किया और मछलियों को खाना दे रहे लोगों का चालान भी किया । इस टीम में अंकित बिष्ट,मोहन सिंह चिलवाल,पीयूष भंडारी, दीपराज,शाकिर अली,कमल कटियार,रवि कुमार आदि शामिल थे ।