नैनीताल । विकासखंड भीमताल के सूर्यागांव व ज्योली गाँव में नये पोलिंग बूथ बनने पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विधायक बंशीधर भगत का आभार जताया है ।
सूर्यागांव का बूथ अभी तक सूर्याजाला में था जिससे सूर्या गांव के लोगों को 8किमी पैदल चलकर जंगल के रास्ते सूर्याजाला आना होता था। यहां जंगली जानवरों के भय के कारण बहुत कम लोग मतदान के लिये जाते थे । जबकि विकलांग व बुजुर्ग लोगों को मताधिकार से वंचित रहना पड़ता था ।
इसी तरह ज्योली ग्रामसभा में भी पोलिंग बूथ नहीं था । यहां के ग्रामीणों को के गौला नदी व छोटे बड़े गघेरे पार कर डोलमार मतदान के लिये जाना पड़ता था । उक्त नदी, नालों में पानी का तेज बहाव होने अथवा भूस्खलन के कारण ग्रामीणों को मतदान के जाने में असुविधा होती थी ।
इन गांवों में पोलिंग बूथ बनाने में विधायक बंशीधर भगत के सहयोग से स्वीकृति मिल गई है । जिसके लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सुरेंद्र सूर्या, भगवत सूर्या,शक्ति सूर्या,पंकज सूर्या, मनोज पांडेय, शेखर भट्ट, कमल जंतवाल,नवीन पांडे, पूरन पांडे, महेन्द्र सिंह नेगी, दान सिंह जीना, कैलाश जोशी, पुष्कर जोशी, हरगोविंद रावत, मनोज बिष्ट, सुरेश जीना सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक बंशीधर भगत का आभार जताकर उनका स्वागत किया ।