नैनीताल। निकटवर्ती ग्राम भूमियांधार के विनय सिंह बिष्ट ने विधि के क्षेत्र में नया मुकाम बनाया है। विनय ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के विधि संकाय के मास्टर आफ ला यानि एल एलएम की परीक्षा के मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उनकी इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। विनय की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूलों से शुरु हुई। उन्होने 10वीं व 12वीं की परीक्षा हरमन माइनर स्कूल भीमताल से पास की और डीएसबी कालेज नैनीताल से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद वासुदेव कालेज आफ ला हल्द्वानी से एल एलबी की परीक्षा पास की।
विनय वर्तमान में हाईकोर्ट नैनीताल में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सरोज बिष्ट व पिता स्व. पूरन सिंह बिष्ट सहित गुरुजनों व परिवार के लोगों को दी है।


