नैनीताल । नैनीताल में शाम होते ही गुलदार का आबादी तक आ जाना सामान्य बात हो गई है । यह गुलदार कुत्तों के शिकार के लिये घरों के नजदीक तक आ रहे हैं ।
यहां पिछले दिनों डी एस बी कॉलेज के गेट पर गुलदार देखा गया था । विगत दिवस तल्लीताल केंट के पास गुलदार ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया था । अयारपाटा क्षेत्र में अक्सर गुलदार देखा गया है । जो कई बार सी सी टी वी कैमरे में कैद हुआ है । यहां तक कि पिछले महीने सूखाताल की कालौनी तक गुलदार देखा गया था ।