नैनीताल । विगत दिवस देर रात्रि माल रोड में लाइब्रेरी बोर्ड स्टैंड के पास से आत्महत्या करने के लिये झील में कूदी बरेली की महिला को वहां चाय कॉफी की दुकान लगाने वाले युवकों ने झील से बाहर खींचकर बचा लिया ।इन युवकों के इस कार्य की लोग खूब सराहना कर रहे हैं । जिनमें एक का नाम मनोज व दूसरे का नाम सोनू है ।
चाय कॉफी,मोमो की दुकान लगाने वाले युवकों ने जब झील से बचाओ बचाओं की आवाज सुनी तो वे दौड़कर मौके पर गए और उन्होंने महिला को झील से बाहर खींच लिया और तत्काल तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी अमित कुमार को घटना की सूचना दी । चीता मोबाइल प्रभारी तुरन्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला से पूछताछ की ।
महिला ने बताया कि वह बरेली की रहने वाली है । जो रोडवेज की बस में बैठकर नैनीताल आ गई और झील में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की । महिला का नाम अर्चना सिंह है जब महिला से पुलिस ने पूछा तो महिला ने बताया कि उसका एक बेटा है और पति से डिवोर्स है । जिसके बाद पुलिस ने उसके घरवालों को सूचित किया ।
चीता मोबाइल प्रभारी के मुताबिक रात्रि में ही महिला का 20 वर्षीय पुत्र व भाई नैनीताल पहुंचे और महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया । महिला के पुत्र के अनुसार उसकी माँ मानसिक अस्वस्थता के कारण कई बार बिना बताए घर से चले जा रही है । उन्होंने उनकी माँ को बचाने वाले सोनू आर्य व मनोज कुमार के साथ ही तल्लीताल पुलिस के प्रति आभार जताया है ।