नैनीताल । नैनीताल में रविवार की पूर्वान्ह से घना कोहरा छाया हुआ है । जिससे तापमान नें काफी गिरावट आई है । इसके अलावा काफी निकट तक भी कुछ न दिखने से दिन में ही वाहनों की हेड लाइट जलानी पड़ रही है ।
नैनीताल में आजकल पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हुई है और जो पर्यटक नैनीताल आये भी हैं उन्हें घने कोहरे के कारण नैसर्गिक सौंदर्य देखने से वंचित होना पड़ रहा है ।
घने कोहरे के बीच हल्की हल्की बूंदाबांदी को छोड़ यहां शुक्रवार की रात से बारिश थमी हुई है । लेकिन मौसम विभाग ने 21 अगस्त से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।