देहरादून । गुरुवार को उत्तराखण्ड बीके पर्वतीय क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं । जिससे हल्की ठंड महसूस हो रही है ।
इधर मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान में आज दोपहर तक राज्य के उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़,नैनीताल के कुछ क्षेत्रों, अल्मोड़ा,चंपावत एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 23 एमएम बरसात उत्तरकाशी में दर्ज की है जबकि डूडा में 20.5 ,गरुड़ में 15.5, जानकीचट्टी में 14.5, सोनप्रयाग में 14, शीतला खेत में 11, मथेला में 10. 5, बद्री केदार में 7, कौसानी में 6. 5 बरसात रिकॉर्ड की गई है।