नैनीताल । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 व 11 अक्टूबर को पर्वतीय क्षेत्र में हल्के बादल छाए रहेंगे । साथ ही कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी भी होगी ।
इधर नैनीताल में सुबह से मौसम खराब है और बुंदाबांदी हो रही है । जिसके बाद यहां तापमान में गिरावट आ गई है । मौसम विभाग ने दिवाली के दिन मौसम ठीक रहने किन्तु उसके बाद फिर मौसम खराब होने की संभावना व्यक्त की है ।