नैनीताल । रविवार की अपरान्ह में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान भवाली मस्जिद तिराहे व सेनिटोरियम के बीच गधेरे में मलवा आने से एक ट्रक मलवे में फंस गया जिससे करीब डेढ़ घण्टे तक। सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया । इसके अलावा नैनीताल हल्द्वानी सड़क में तीन मूर्ति से आगे पहाड़ी से मलवा आया । जहां पर पुलिस की मौजूदगी में वाहनों की आवाजाही कराई गई । इधर नैनीताल में मूसलाधार बारिश के दौरान सभी नाले उफ़न आये और कई दुकानों व घरों में पानी घुस गया ।

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में भुजियाघाट के पास भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा सामने आया है। पहाड़ टूटने से आए पानी के तेज बहाव में दो स्कूटी सवार युवक बह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय युवकों ने पानी पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज सैलाब में स्कूटी सहित बह गए। स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
फिलहाल उनका कोई पता नहीं चल पाया। तेज बारिश के दौरान भुजियाघाट के पास गधेरे में अत्यधिक पानी आ गया । जिससे हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में यातायात बाधित हुआ है।
उधर भीमताल के आसपास क्षेत्रों में रविवार की दोपहर बाद मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। यहां हल्द्वानी मार्ग के सलड़ी में मलवा आ जाने से सड़क करीब तीन घंटे बंद रही। चार बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जिसके चलते सलड़ी के आसपास चार जगह मलवा आने से मार्ग तीन घंटे तक बंद रहा। विभाग की जेसीबी ने मलवा साफ किया, लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते पुनः मलवा आ रहा था। मलवा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गयी। लोनिवि अपर सहायक अभियंता कमल पाठक ने बताया सड़क में जगह-जगह काफी मलवा आने से मार्ग बंद रहा। शाम साढ़े सात बजे मार्ग यातायात के लिए खोल दिया।