नैनीताल । राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा के नैनीताल पहुंचने पर नागरिक मंच द्वारा अशोक होटल सभागार तल्लीताल में स्वागत किया गया।
देश में सामाजिक सदभाव बनाये रखने के मकसद से 8 मई को हल्द्वानी से शुरू हुई 44 दिवसीय सद्भावना यात्रा तीसरे दिन नैनीताल पहुंची । 9 मई को यात्रा रामनगर में थी। मंगलवार को रामनगर में जागरूकता रैली निकालने के पश्चात मंगलवार की शायं नैनीताल पहुंची । यात्रा में 12 लोग सम्मिलित हैं । जिनमें पद्मश्री बसंती बहन, इस्लाम हुसैन, रीता स्माइल, प्रयाग दत्त भट्ट, प्रेमानंद भट्ट, साहब सिंह सजवान ,भुवन पाठक, गोपाल मुख्य हैं । राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा का मकसद बताते हुए यात्रियों ने कहा कि भारत की गंगा जमुनी संस्कृति को बनाए रखना, विभिन्न धर्मों ,जातियों में बंटे समाज में सामाजिक सद्भाव, सामाजिक समरसता बनाना है। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है । भुवन पाठक ने कहा देश में कुछ संगठनों के द्वारा नफरत फैलायी जा रही है, धर्म एवं जाति की पहचान के आधार पर लोगों को टारगेट किया जा रहा है । समाज में सन्नाटा पसरा है । इस तरह की यात्रा का ऐसे समय में आयोजन होना गांधी ,विनोबा भावे ,भगत सिंह ,अशफाक उल्ला की विरासत को बचाए व बनाने रखना है जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आजादी एवं देश की एकता अखंडता को बनाए रखा । सद्भावना यात्रा में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई, अनेकता में एकता मेरे देश की विशेषता, नफरत का नाश हो -प्राणियों में सद्भाव हो,भाईचारा -कौमी एकता का संदेश देते हुए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह,प्रो0 शीला रजवार, प्रो0 उमा भट्ट, पद्मश्री प्रो0 शेखर पाठक, दिनेश उपाध्याय,विनीता यशस्वी, अरुण रौतेला, माया चिलवाल, सरस्वती खेतवाल ,मुन्नी तिवारी, जे जोशी, अजय कुमार, तूही तिवारी, हेमलता तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।