नैनीताल । सजधज कर बेंड बाजे के साथ जा रहे एक दूल्हे को मंगलवार को धरने में बैठना पड़ा । धरने में न केवल दूल्हा बैठा बल्कि सभी बाराती भी शामिल हुए । उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए ।
उल्लेखनीय है कि काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग लम्बे समय से बंद है । जिस कारण हैड़ाखान क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सम्पर्क सड़क मार्ग से कटा हुआ है । इस मार्ग को ठीक करने की मांग को लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अपने समर्थकों के साथ सांकेतिक उपवास में बैठे थे । तभी वहां से एक बारात पैदल जा रही थी और सभी बाराती भी दूल्हे समेत धरने में बैठ गए ।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में ही हुआ है और आज यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि 1 महीने से भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद है। गांवों के सामने स्वास्थ्य एवं खाद्यान्न का संकट आ गया है। गांव से मंडी तक जाने वाली सब्जियां फल सड़ रहे हैं और सरकार सो रही है उन्होंने कहा कि आखिर सरकार वैकल्पिक मार्ग बनाने में भी नाकाम रही है। अगर जल्द से जल्द इस मार्ग को नहीं खोला गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट,महेश शर्मा ,जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल,सतीश नैनवाल,दान सिंह भंडारी,संजय साह आदि मौजूद थे ।