नैनीताल । बगड़ की जिस लड़की को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने की आशंका थी वह नैनीताल में बरामद हुई है । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने लड़की व उसके साथी को पूछताछ के लिये थाने में बुला रखा है । जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मल्लीताल में पुराने बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे एक होटल में यह लड़की बरामद हुई है । शुरुआती पूछताछ में लड़की के साथ जो लड़का है वह दूसरे सम्प्रदाय का होने की आशंका है जो मल्लीताल गाड़ी पड़ाव के आसपास एक रेस्टोरेंट में काम करता है । यह लड़की डी एस बी परिसर में अध्ययनरत थी । शायद इनकी तभी जान पहचान लगी हो ।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बगड़ से एक लड़की के अचानक गायब हो गई थी और यह खबर आग की तरह फैली की लड़की को गुलदार उठा ले गया है । वहीं पास में लड़की के फ़टे कपड़े व मोबाइल का कवर भी मिला । लेकिन इसके अलावा गुलदार द्वारा लड़की को उठा ले जाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले थे । विगत रात्रि गांव के लोग जंगल में लड़की की छानबीन में जुटे रहे । वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी लगातार गश्त में रहे ।
इधर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के जन सम्पर्क अधिकारी जो कि इसी गांव के हैं, ने इस मामले की जानकारी मंत्री को दी तो उन्होंने जिलाधिकारी को मामले की जांच के लिये रेगुलर पुलिस को देने के निर्देश दिए ।
इस घटना की सोशियल मीडिया में व्यापक चर्चा होने के बाद जिस होटल में ये लड़का व लड़की रुके थे उन्होंने लड़की के आधार कार्ड के आधार पर पुलिस को सूचित किया और पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली में पूछताछ के लिये ले गई । कोतवाली में भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद हैं।