नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध प्राणी उद्यान कर्मचारी संघ नैनीताल की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों की प्राणी उद्यान के निदेशक व प्रभागीय वनाधिकारी सी एस जोशी व वन क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान प्रमोद तिवारी के साथ वार्ता हुई । जिसके बाद विभाग द्वारा प्राणी उद्यान कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिये लिखित पत्र दिया है ।
   वन क्षेत्राधिकारी की ओर से जारी लिखित पत्र में बताया गया है कि जी०बी० पन्त, उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान, नैनीताल में कार्यरत एनिमल कीपर को साप्ताहिक अवकाश देने हेतु कार्यालय आदेश निदेशक जी०बी० पन्त, उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान, नैनीताल के पत्रांक सं० 254/1-1 दिनांक 07.01.2025 से निर्गत कर दिया गया है।
 आकस्मिक अवकाश, त्योहार, अवकाश, राष्ट्रीय अवकाश तथा वार्षिक अवकाश के क्रम में केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली के अन्तर्गत आने वाले सभी प्राणी उद्यानों से अवकाश सम्बन्धित सूचना एकत्रित की जा रही है। अवकाश सम्बन्धी सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
 कर्मचारी भविष्य निधि योजना के सम्बन्ध में प्राणी उद्यान, नैनीताल, हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नारायणनगर, वुडलैण्ड वाटरफॉल, सरिताताल तथा ट्रांजिट रैस्क्यू सेन्टर, रानीबाग में कार्यरत कर्मकारों को 2021 से पूर्व पूर्ण वेतन दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि योजना एवं प्रोत्साहन भत्ते की धनराशि का भुगतान आगामी शासी निकाय  की बैठक में प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया जायेगा। शासी निकाय (G.B) की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
   इस वार्ता में भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक रमेश चन्द्र जोशी, जिला मंत्री मदन सिंह गैड़ा, प्राणी उद्यान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नवीन मनराल, कमल बिष्ट,कृपाल बिष्ट आदि शामिल थे ।
लिखित पत्र–:

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page