अधिवेशन के आयोजन को लेकर हुआ सर्वसम्मति से फैसला ।
नैनीताल । उत्तरांचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद नैनीताल द्वारा संघठन के जनपदीय द्विवार्षिक अधिवेशन हेतु विभिन्न खण्डों में कार्यरत पदाधिकारियों/सदस्यों के मध्य चर्चा की गई । साथ ही तय हुआ संघ का अधिवेशन 10 दिसम्बर (मंगलवार) को मुख्य अभियन्ता लो०नि०वि० कार्यालय बद्रीपुरा हल्द्वानी में आयोजित होगा।
आज हुई चर्चा में अमित सांगुडी, क्षेत्रीय अध्यक्ष कु.क्षे., कंचन कुमार आर्या, क्षेत्रीय महामंत्री कु.क्षे., आनन्द सिंह पुजारी/पूर्व प्रान्तीय महामंत्री, प्रकाश चन्द्र आर्या, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, पूरन बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, हरीश सिंह डांगी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जीवन पाण्डे, गोपाल सिंह, दिनेश नेगी, देवेन्द्र सिंह नेगी, आदि उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता हिमेश चन्द्र सनवाल जिला अध्यक्ष नैनीताल व संचालन हयात चन्द्र आर्या जिला महामंत्री द्वारा किया गया।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|