पतलोट । राजकीय महाविद्यालय पतलोट में छात्र संघ के सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी.एस.यादव ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन कार्य प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 3 बजे तक चला। छात्र संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद हेतु ललित सिंह, उपाध्यक्ष पद हेतु हिमांशी पनेरु, सचिव पद हेतु पूजा पनेरु, संयुक्त सचिव पद हेतु महिपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रेमा बिष्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु पंकज कुमार एवं इन्दु मटियाली, सांस्कृतिक सचिव पद हेतु उमा भट्ट ने नामांकन कराया। उपाध्यक्ष छात्रा के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया। नामांकन प्रपत्रों की जांच, नाम वापसी एवं वैध-अवैध सूची का प्रकाशन कल शनिवार को किया जाएगा।

ALSO READ:  दिलचस्प आंकड़े--: 2018 में नैनीताल नगर पालिका में बूथवार अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले मतों का विवरण ।

 

नामांकन कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ देवेन्द्र लाल, डॉ रेखा मेहरा, डॉ महेश कुमार, डॉ बीना, डॉ विमला सिंह, महिपाल सिंह, हेमचंद्र जोशी, हेमचंद्र काण्डपाल, हेमा गोस्वामी, चन्द्र प्रकाश कुड़ाई के द्वारा सम्पन्न किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page