नैनीताल । मल्लीताल अंडा मार्किट के समीप शनिवार की सुबह पांगड का एक पेड़ टूटने से वहां पार्किंग में खड़ी तीन मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हुई हैं । संयोग से पेड़ टूटते समय सड़क से न तो अन्य वाहन जा रहे थे और न ही पैदल यात्री । जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया ।

यह पेड़ सुबह करीब दस बजे टूटा । बताया गया है कि पेड़ की जड़ का हिस्सा खोखला हुआ था । जिस स्थान पर पेड़ टूटा उसके ठीक नीचे कार पार्किंग है और वहां पर पंगोट व खुर्पाताल क्षेत्र के छोटे टैक्सी यात्री वाहन मैक्स आदि खड़ी होती हैं ।

ALSO READ:  ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस भवाली ने "राज्य स्थापना के 25 वर्ष क्या खोया क्या पाया" विषय पर की विचार गोष्ठी ।

शनिवार की सुबह इस स्थान पर बजुन निवासी सुनील कनवाल की  मैक्स गाड़ी यू के 04 टी ए 1289, पंगोट निवासी लीलाधर बुधलाकोटी की यू ए 04 डी 3471,
व पंगोट निवासी महेश चंद की मैक्स गाड़ी यू के 04 3489 खड़ी थी । हालांकि इन वाहनों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था । लेकिन इन वाहनों में क्षति हुई है ।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की एन एस एस इकाई ने राज्य स्थापना दिवस पर किये विविध कार्यक्रम ।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग,पुलिस,फायर ब्रिगेड व एस डी आर एफ़ की टीमें मौके पर पहुंची और करीब 1 घण्टे की मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क से हटाया गया । इस दौरान यातायात बाधित रहा ।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page