नैनीताल । नन्दादेवी महोत्सव के दौरान फ्लैट मैदान में लगे मेले में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया । यहां मस्जिद तिराहे से मेले में प्रवेश करने के लिये बना मुख्य गेट गुरुवार की दोपहर में बारिश व हवा की झोकों में पलट गया । संयोग से जिस समय यह गेट नीचे गिरा उस समय वहां आसपास लोगों की आवाजाही नहीं थी । इस घटना से मेले की सुरक्षा को लेकर गम्भीर सवाल उठ रहे हैं ।

 

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुख्य गेट को बेहद साधारण तरीके से बनाया गया था । गेट में लगे डंडे खराब हालत में हैं और उन्हें सही से जमीन में भी नहीं गाड़ा गया था । जो हवा के हल्के झोकों में धराशाही हो गया । इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है । किंतु यदि यह घटना भीड़ भाड़ के समय होती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था । मेला प्रशासन की ओर से अभी इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है ।
  इधर नैनीताल में रात्रि से हो रही बारिश से मेले में पहुंचे दुकानदारों को दोहरी मार पड़ रही है । क्योंकि एक तरफ बारिश के पानी से उनके सामान को नुकसान पहुंचा है तो दूसरी ओर बारिश में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं जिस कारण मेला क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है । गुरुवार को न तो मेले में लगे झूले घूमे और न ही दुकानें सजी । दुकानदारों ने पूरे दिन सामान को बचाने के लिये सामान को पॉलिथीन ढके रखा । कई दुकानदारों जो दन,कालीन, चादरें, कपड़े आदि बेचने आये हैं उनका सामान बारिश में भीगने से खराब हुआ है । मेले में आज लगभग सभी गतिविधयां ठप रही । मन्दिर प्रांगण में भी अमूमन सुनसानी छाई हुई ।
  कुमाऊँ के विभिन्न क्षेत्रों से आये सांस्कृतिक दल,छोलिया नृतक एक दिन में कमरों में दुबके रहे । कुल मिलाकर गुरुवार को हुई भारी बारिश ने नन्दादेवी महोत्सव में खलल डाला है । मौसम विभाग ने 13 सितम्बर को भी बारिश की आशंका जताई है । जिससे मेले में पहुंचे दुकानदार, मेलार्थी, मेला आयोजक सहित आमजन निराश हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page