*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 36 पोलिंग पार्टियां रवाना*

हल्द्वानी ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण (24 जुलाई) हेतु जनपद के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 36 पोलिंग पार्टियों को 22 जुलाई को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। इनमें विकास खंड ओखलकांडा के 33 तथा बेतालघाट ब्लॉक के 3 मतदान दल शामिल हैं। प्रथम चरण में 24 जुलाई को विकास खंड बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ एवं धारी में मतदान सम्पन्न होगा।

चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित रूप से सम्पन्न कराने के लिए मेडिकल कॉलेज सभागार में विकास खंड भीमताल एवं कोटाबाग के 1060 पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मतदान अधिकारी, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

ALSO READ:  रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर की तारीफ ।

जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक चुनाव कार्य को पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता के साथ सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव संवेदनशील हैं, इसलिए सभी कार्मिक अपने दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पीठासीन अधिकारी चुनाव डायरी का भली-भांति अध्ययन कर लें और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन करें। मतदान का समय प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

ALSO READ:  वीडियो-:हरेला पर्व-: हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जी.नरेंद्र के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी पार्क में हुआ वृहद वृक्षारोपण ।

प्रशिक्षण में मतपत्र को सावधानीपूर्वक मोड़ने की विधि, मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान पेटियों को सुरक्षित सील करने, दिव्यांग, असहाय एवं वृद्ध मतदाताओं को प्राथमिकता देने और मतदान की गोपनीयता बनाए रखने की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने मतदान प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया और कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया।

इस अवसर पर प्रभारी मास्टर ट्रेनर एच. बी. चंद, नोडल मतपेटी राजेन्द्र पांडे सहित विकास खंड हल्द्वानी के जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page