नैनीताल । जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष पद हेतु 4,उपाध्यक्ष, सचिव,उप सचिव पद हेतु 2-2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । नामांकन पत्रों की आज हुई जांच में ये सभी नामांकन सही पाए गए ।
चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु अरुण बिष्ट, भगवत प्रसाद मंजू कोटलिया, पंकज सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पद हेतु अब्दुल समीर, शंकर सिंह चौहान, सचिव पद हेतु अनिल बिष्ट, दीपक रूवाली, उप सचिव पद हेतु दीपक पांडेय, जमीर अहमद ने नामांकन किया है ।
इसके अलावा कार्यकारणी सदस्य के लिये प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार, गौरव ने पर्चा जमा किया ।
संजय सुयाल ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में करीब 305 अधिवक्ता मतदान करेंगे ।
उन्होंने बताया कि 17 मार्च को अधिवक्ताओं की जनरल गैदरिंग होगी और 19 मार्च को मतदान होगा ।
बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नीरज साह चुनाव अधिकारी हैं । लेकिन वे अपरिहार्य कारणों से चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे । जिस कारण यह दायित्व संजय सुयाल ने निभाया । नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने में हेमन्त धुसिया,गौरव भट्ट,मोहन नाथ गोस्वामी,बार क्लर्क मयंक सनवाल आदि ने सहयोग किया ।