नैनीताल । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से 6 दिवसीय कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिनांक 13 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है ।  इस कार्यक्रम में कश्मीर राज्य के 6 जनपदों के कुपवाड़ा, श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, बड़गांव, बारामुला से 20-20 युवा एवं दो-दो ग्रुप लीडर कुल 125 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।

सोनवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद नैनीताल लोकसभा क्षेत्र  अजय भट्ट  द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  सांसद  द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं रक्षा राज्य मंत्री रहते हुए साउथ कश्मीर कुपवाड़ा गया हूं और मुझे एक दूसरे को जानने का मौका मिला है । सभी प्रतिभागियों को उत्तराखंड और कश्मीर की संस्कृति को जानने का मौका मिल रहा है ।  कहा कि कश्मीरी युवाओं ने जो अपनी संस्कृति के गीत गाये  वह सराहनीय है । कश्मीर हमारा मुकुट है और पूरा भारत हमारा शरीर है ।

ALSO READ:  मौसम अपडेट-: मौसम विभाग ने जारी किया अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान ।

कार्यक्रम में  मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉ. अशोक पबड़े द्वारा युवाओं का स्वागत करते हुए भारत सरकार द्वारा कश्मीरी युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का यह एक सराहनी प्रयास है ।

कार्यक्रम के आयोजके नेहरू युवा केंद्र नैनीताल की जिला युवा अधिकारी श्रीमती डोली तेवतिया ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभाओं का स्वागत करते हुए 6 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा  सांसद  के सामने प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम में नैनीताल की  विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने सभी  का स्वागत करते हुए अपनी विधानसभा में नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजन करने पर खुशी जाहिर की । भाजपा नेता भावना मेहरा मेहरा  भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही । इस अवसर पर युवती मंडल बेतालघाट की टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह, दिवाकर भाटी, योगेश कुमार एवं  हरगोविंद सिंह मेहरा, प्रवेश सिंह, अजय कोहली, संजय सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं । कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और  दिवाकर भाटी जिला युवा अधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम का संचालन  नवीन चंद पांडे द्वारा किया गया

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page