38 वीं बार रक्तदान करने पर मोहित साह का हुआ सम्मान ।
नैनीताल ।  “संकल्प नए उत्तराखंड कार्यक्रम” के अंतर्गत नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा डीएसबी परिसर की एन एस एस इकाई एवं स्व. बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
     “रियल हीरोज ऑफ सोसायटी” नाम से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पन्त, निदेशक विजिटिंग फ्रोफेसर निदेशालय प्रो.  ललित तिवारी, नैनी महिला जागृति संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला, एनएसएस समन्वयक डा शिवांगी चनियाल,  अमिता साह, मीनू बुधलाकोटि, डा ललित कुमार आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
आयोजक सचिव हरीश सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज का कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान युवाओं में रक्तदान हेतु काफी उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में 80 से अधिक युवाओं ने उपस्थित होकर पंजीकरण कराया। मेडिकल जांच के पश्चात 41 युवा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने हेतु स्वस्थ पाए गए। संस्था ने 38 वीं बार रक्तदान करने पर भाजपा महामंत्री मोहित लाल साह को सम्मानित किया ।
इस दौरान ब्लड सेंटर से प्रकाश मेहता, नीलम चंद, श्रीवास मंडल, उमेश मटियाली, मोहित मियान उपस्थित रहे। शिविर में नीरज बिष्ट, सागर, सूरज रावल, भास्कर आर्या, आशीष कन्याल, आकांक्षा बिष्ट, प्रिया बिष्ट, डा. सरोज पालीवाल, डा. हृदेश कुमार, वैष्णवी खंडका, पवन कन्याल, अभिजीत सिंह, जसवंत सिंह राणा, पार्थ साह, विशाल पांडे, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, नवनीत नेगी, राहुल रावत, करन अधिकारी, मयंक आर्या, हरीश आर्या, चरणजीत, सौरभ कुमार, नेहा बोरा, रोशनी रौतेला, दीपा गोस्वामी, दीपांजलि पांडे, प्रखर बिष्ट, दीपांशु कोली, भावेश विश्वकर्मा, हर्ष कनवाल, बीना बसेड़ा, गर्वित भोज, प्रियांशु प्रसाद, पीयूष भार्गव, कपिल खोलिया, अपूर्व फर्तियाल, आयुष भंडारी, शुभम विश्वकर्मा, जतिन दानी, देवेंद्र सिंह एवं सुमित मेहरा ने रक्तदान किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page