बजून अधौड़ा अस्कों मार्ग की है घटना । सड़क में जगह जगह मलवा होने से हो रहे हैं हादसे ।
नैनीताल । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क बजून अधौड़ा-अस्कों मार्ग में शनिवार की सुबह चट्टान से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिन्हें इलाज के लिये हल्द्वानी भेजा गया है ।
ग्रामीणों के अनुसार आज सुबह कून निवासी त्रिलोक सिंह मेहरा (58 वर्ष) अपनी बाइक से सब्जी बेचने नैनीताल आ रहे थे । लेकिन बजून से 5 किमी पहले वे चट्टान से आ रहे मलवे व पत्थर की चपेट में आ गए । पत्थर की चपेट में आने से उनका एक पैर बुरी तरह कुचल गया है और पांव कई जगह फ्रेक्चर हो गया । आसपास मौजूद मजदूरों व ग्रामीणों ने उन्हें दूसरे वाहन से हल्द्वानी ले जाया गया है ।
अधौड़ा निवासियों के अनुसार इस सड़क में पिछले वर्ष आई आपदा के कारण कई जगह मलवा आया है । जिसे हटाने के लिये पी एम जी एस वाई ज्योलीकोट के अधिकारियों से मांग की गई । लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया है । जिससे यह सड़क आवागमन के लिये अत्यधिक खतरनाक बनी है और लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आवाजाही कर रहे हैं । उन्होंने विभाग से शीघ्र इस सड़क से मलवा हटाने व उसकी मरम्मत करने की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में भी कर रहे हैं ।