नैनीताल । मल्लीताल चीना बाबा मंदिर के समीप निवासी एक नाबालिग किशोरी विगत दिवस से गुम हो गई। जिसे वहीं आसपास निवासी एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई जा रही है ।
किशोरी की मां की ओर से कोतवाली में शिकायती पत्र देकर उसे तलाशने की गुहार लगाई है। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की खोजबीन शुरु कर दी है। शहर के ही एक युवक द्वारा किशोरी को भगा कर ले जाने का अंदेशा बना हुआ है।
मल्लीताल निवासी महिला ने शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री बुधवार सुबह तडक़े बिना कुछ बताए घर से चली गई। शाम तक उसकी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका।
किशोरी के गुम होने के बाद मामला शहर में चर्चाओं में है। चर्चा है कि शहर का ही एक युवक उसे भगा कर ले गया है। जो एक पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है । कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।

