नैनीताल । उत्तराखंड हाइकोर्ट ने भीमताल व नौकुचियाताल में अवैध रूप से किये जा रहे मत्स्य आखेट के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को दो सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमुर्ति आरसी खुल्बे खण्डपीठ में हुई । मामले के अनुसार भीमताल निवासी संजीव पांडे ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि भीमताल व नौकुचिया ताल में मछलियों के शिकार करने पर रोक लगाई थी परन्तु लॉक डाउन के दौरान दोनो तालों में स्थानीय लोगो द्वारा अवैध रूप से मत्स्य आखेट किया जा रहा। इसकी शिकायत उनके द्वारा मत्स्य विभाग भीमताल से की गई परन्तु उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नही हुई। जिसकी वजह से उनको माननीय उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर करनी पड़ी। जनहित याचिका में यह प्रार्थरना की है कि दोनो तालों में अवैध रूप से हो रहे मत्स्य आखेट पर रोक लगाई जाए । याचिकर्ता का यह भी कहना है कि इन तालों में विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजाति रहती है जिससे तालों का पर्यावरणीय सन्तुलन बना रहता है परन्तु इनका अवैध आखेट करने से तालों का संतुलन खतरे में पड़ गया है और जलीय जीवों के प्रति स्थानीय लोगो की गहरी आस्था है। इसलिए इस पर रोक लगाई जाय।