नैनीताल । मल्लीताल में डेढ़ दर्जन से अधिक युवाओं ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को बीडी पांडे अस्पताल भर्ती किया गया है, जहां से उसे हायर सेंटर रेफेर कर दिया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। साथसाथ ही मारपीट करने वाले युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मल्लीताल फलैट्स में रविवार देर रात किसी बात को लेकर करीब 20 युवकों ने एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गंभीर चोटिल युवक को अस्पताल लेकर गए। घटना में समझौते की प्रक्रिया के दौरान थाने पहुंचे दोनों पक्षो को कोतवाल ने समझाकर घर भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि अदनान खान उर्फ ‘हनी नवाब’ को शिकायत पत्र देने को कहा गया था। वहीं, दूसरे पक्ष के गौरव और बलराम को भी थाने बुलाया गया था । कहा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।