नैनीताल। हरिद्वार में जॉब कर रही एक युवती ने संविधान में मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का हवाला देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नमाज की अनुमति दिलाने की प्रार्थना की है। कोर्ट ने युवती को गुरुवार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में बुलाया है।
मध्य प्रदेश की नीमच की मूल निवासी 22 वर्षीय हिन्दू युवती व 35 वर्षीय मुस्लिम युवक फरमान के साथ एक साथ जॉब करने के साथ ही उसके साथ रहती है।
युवती का कहना है कि उसका नमाज पढ़ने का मन करता है। जब वह पिरान कलियर में नमाज अदा करने के लिए जाती है तो हिन्दू संगठन विरोध करते हैं जिनसे उसे जान माल का खतरा रहता है । जबकि यह उसकी धार्मिक स्वतंत्रता का मामला है।वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद युवती को गुरुवार को कोर्ट में बुलाया है। युवती ने अपने प्रेमी फरमान के साथ सुरक्षा मुहैय्या कराने को लेकर आपराधिक याचिका दायर की है।