नैनीताल । हाईकोर्ट ने कई अपर जिला एवं सत्र न्यायधीशों के दायित्वों में बढ़ोतरी की है ।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से जारी सूचना के अनुसार तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून धर्मेन्द्र अधिकारी को सी बी आई कोर्ट देहरादून, सम्पूर्ण उत्तराखंड का चार्ज भी दिया गया है। वे सचिव लोकायुक्त का कार्य भी पूर्ववत करते रहेंगे ।
द्वितीय अपर जिला जज उधमसिंहनगर मीना देऊपा ,विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट के चार्ज का भी निर्वहन करेंगी । संदीप सिंह भंडारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून,सी बी आई कोर्ट का काम भी देखेंगे। इसके अलावा सिविल जज ज्युनियर डिवीजन लैंसडाउन महीने में तीन दिन धुमाकोट, सिविल जज ज्युनियर डिवीजन टिहरी को महीने में तीन दिन प्रतापनगर, सिविल जज ज्युनियर डिवीजन डीडीहाट को महीने में एक हफ्ते धारचूला में कैम्प कोर्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं ।
जिला जज नैनीताल को खाद्य सुरक्षा अपीलीय ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के पीठासीन अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है वे शनिवार को आधे दिन ट्रिब्यूनल के मामलों की सुनवाई करेंगे ।
जज परिवार न्यायालय द्वितीय उधमसिंहनगर, जज परिवार न्यायालय प्रथम उधमसिंहनगर का प्रभार भी देखेंगे। प्रथम अपर जिला जज देहरादून मनीष मिश्रा विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम गढ़वाल क्षेत्र,द्वितीय अपर जिला जज देहरादून महेश चंद्र कौशिवा विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट,परिवार न्यायधीश हरिद्वार शिवकांत द्विवेदी को अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत हरिद्वार का चार्ज दिया गया है ।