नैनीताल/ रामनगर ।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया राजकीय इन्टर कालेज, बैलपडाव में बच्चों को सामान्य ज्ञान की छोटी-छोटी जानकारी नहीं होने पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। इसके अलावा विद्यालय में छात्रनिधियों की जांच के लिये समिति गठित कर विभागीय अधिकारियों से तत्काल जांच / आडिट किये जाने के निर्देश दिये गये।
ए डी ने जीआईसी बैलपडाव में कक्षा-कक्षों में जाकर पठन-पाठन का जायजा लेते हुये छात्र/छात्राओं से सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कई प्रश्न पूछे लेकिन बच्चे सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। विद्यालय में सामाग्री अव्यवस्थित तरीके से फैली हुयी थी। गेट पर लगा बोर्ड क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ था कार्यालय कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका अलमारी में बंद थी विद्यालय में लम्बे समय से कोई रंगरोगन नहीं किया गया है। ए0डी0 ने प्रधानाचार्य मनोज उप्रेती को विद्यालय के पठन-पाठन एवं आन्तरिक व्यवस्थाओं में सुधार लाये जाने हेतु तीन माह की मोहलत दी है। इस दैरान प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि विद्यालय की छात्र निधियों में कोई धनराशि है जिस पर एण्डी० द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल से जांच समिति गठित कर उसका आन्तरिक सम्परीक्षा किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा तीन माह के उपरान्त पुनः निरीक्षण किया जायेगा। विद्यालय में पंजीकृत 267 बच्चों में से 225 बच्चे उपस्थित थे।
ए डी ने जीआईसी छोई रामनगर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बच्चों की मासिक परीक्षायें चल रही थी। उन्होंने प्रधानाचार्य त्रिलोचन पन्त को पठन-पाठन के लिये और बेहतर प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण तिथि को 312 पंजीकृत से 250 छात्र/छात्रायें उपस्थित थी। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि शामिल थे।