हल्द्वानी । देश के प्रथम शिक्षा मंत्री व महान शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135 वीं जयंती व राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर अल फलाह माइनॉरिटी सोशियल वेलफेयर सोसाइटी आजाद नगर बनभूलपुरा द्वारा एक ग़ोष्ठी का आयोजन किया गया ।

 

    इस ग़ोष्ठी के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत थे । श्री रावत ने अपने वक्तव्य में मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद करते हुए उन्हें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लेखक,कवि व समाज सुधारक बताया । उन्होंने जात पात, बिरादरी से ऊपर उठकर देश सेवा का बीड़ा उठाया ।
  सोसाइटी जे अध्यक्ष मोहम्मद नबी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि मौलाना ने अपने अखबार “अल हिलाल” का प्रकाशन कर देश की स्वतंत्रता की अलख जगाई । उन्होंने इस्लाम का वास्ता देकर लोगों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ने का आह्वान किया ।
  इस मौके पर मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र सिंह रावत ने वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटी । साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा  विधिक एवं कानूनी सहायता शिविर भी लगाया गया ।
   इस अवसर पर मो. फाजिल,मो. फैजल,मो. तस्लीम, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष चेतन कोहली,मो.रिजवान,आकिब,जावेद सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page