नैनीताल । थर्टी फर्स्ट की रात्रि नैनीताल में स्थानीय लोगों व देशभर से आये पर्यटकों ने जमकर जश्न मनाया । यहां शायं होते ही कड़ाके के ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में लोग माल रोड में पहुंच गए थे । माल रोड को होटल एसोसिएशन ने आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया था साथ ही पूरी माल रोड में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया था ।
थर्टी फर्स्ट के जश्न में किसी तरह के खलल को रोकने के पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं । यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है और हुड़दंगियों व शराबियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । नैनीताल में पार्किंग फुल होने के बाद पुलिस ने रूसी बाईपास व नारायननगर में पर्यटक वाहनों को रोक दिया है । जहां से शटर सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा गया ।
यहां के बड़े होटलों में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए संगीत के व्यापक प्रबंध किए गए थे । जहां संगीत की तेज धुन व शोर शराबे की पार्टी में देर रात तक पर्यटक नाचते झूमते नजर आए ।
माल रोड का वीडियो-: