नैनीताल। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नैनीताल के एक कर्मचारी पर महिला कर्मचारी ने घर में घुसकर अभद्रता करने व धमकी देने का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार सी एम ओ ऑफिस में कार्यरत एक महिला द्वारा अपने ही स्टाफ के कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है । महिला ने बताया कि आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ अभद्रता की ।साथ ही उसके साथ शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर महिला ने ज्योलीकोट चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्वाही की मांग की है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत पर सह कर्मचारी मयंक शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 452,354,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । साथ ही महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। बताया गया है कि दोनों कर्मचारी मृतक आश्रित हैं और दोनों अविवाहित हैं ।