सीनियर वर्ग में टैगोर हाउस व जूनियर वर्ग में रमण हाउस रहा चैंपियन ।
नैनीताल । बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने जिम्नास्टिक्स, ताइक्वांडो और सामूहिक पी टी का शानदार प्रदर्शन किया।
 सामूहिक पी टी में करीब 400 बच्चों ने एक साथ भाग लिया और अलग-अलग आकृतियां बनाकर बच्चों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमोडोर विजेश कुमार गर्ग (वीएसएम) व बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल के पूर्व छात्र रहे।
कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव का अवसर हमारी उपलब्धियों का जश्न मनाने का, नए संकल्प लेने का और भविष्य की योजनाओं को बनाने का है।
कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
वर्ष 2024 के ओवरआल चैंपियंस का खिताब सीनियर वर्ग में टैगोर हाउस को दिया गया और उपविजेता विवेकानंद हाउस रहा। जूनियर वर्ग में ओवरऑल चैम्पियन रमन हाउस रहा।
 एथलेटिक मीट में सीनियर ग्रुप ए में ग्रुप चैंपियन का खिताब रीवा चौधरी और ग्रुप बी में एथलेटिक चैंपियन का किताब गौरवादित्य सिंह बिष्ट, ग्रुप सी में शिवांश सिंह और ग्रुप डी में सम्राट मौर्या ने अपने नाम किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक संजय गुप्ता, विद्यालय के उपप्रधानाचार्य राकेश मुलासी, हेडमास्टर अजय कुमार शर्मा, खेल विभाग के पृथ्वीराज सिंह किरौला, लीला सिंह बिष्ट, केदार सिंह गड़िया, अजय नारायण मिश्रा, जतिन ग्रोवर, नीरज सक्सेना, बृजेश पांडे, गुरतेज सिंह, आलोक अस्थाना, आदि उपस्थित थे ।
ALSO READ:  शतरंज प्रतियोगिता-: आयुष सक्सेना,हिमांशु मोदगिल,मो.शामिद,जीशान अली व आकाश श्रीवास्तव ने बनाई बढ़त । नेपाल के दीर्घा जोशी , रुद्रपुर के श्रेयांशू शाहू, देहरादून के रोहित राणा,देहरादून के ही अमित ढुढियाल 3.5 अंक के साथ रोचक मुकाबले में ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page